पुलिसकर्मी देते रहे सरेंडर की वार्निंग- बदमाश 15 लाख की डकैती डाल फरार
पटना। एक्सिस बैंक की आरा शाखा में घुसे बदमाश 14 मिनट के भीतर 15 लाख रुपए की डकैती को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बाहर पुलिस अधीक्षक समेत 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी भीतर घुसे बदमाशों को राइफल पिस्टल लेकर सरेंडर की वार्निंग देते हुए अनाउंसमेंट करते रहे। लेकिन पुलिस के पहुंचने से 1 मिनट पहले ही स्टाफ को कैंटीन में बंधक बनाकर डकैती डालने आए बदमाश कैश लूट कर भाग गए।
बुधवार को आरा की एक्सिस बैंक शाखा के भीतर घुसे सात आठ बदमाशों ने 14 मिनट के भीतर 15 लाख रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया है। सुबह करीब 10:15 पर कस्टमर बनकर बैंक में घुसे 7-8 बदमाशों ने बैंक का शटर गिराने के बाद बैंक के भीतर मौजूद दर्जन भर स्टाफ को बंधक बना लिया।
बदमाशों ने सभी के मोबाइल फोन छीन लिए और मारपीट करते हुए कर्मचारियों को बैंक की कैंटीन में बंद कर दिया। इसी दौरान एक कर्मचारी ने जब सायरन बजाया तो तकरीबन 15 मिनट बाद पुलिस अधीक्षक समेत 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और सभी ने बैंक की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। कुछ पुलिस कर्मी राइफल और पिस्तौल लेकर बैंक की छत पर पोजीशन लेते हुए अलर्ट मोड पर तैयार हो गए। पुलिस के जवानों ने बैंक को चारों तरफ से घेरने के बाद तकरीबन 30 मिनट तक बैंक के भीतर बदमाशों से सरेंडर के लिए अनाउंसमेंट किया।
लेकिन जब भीतर से बदमाश बाहर नहीं आए तो पुलिस की एक टीम पैंट्री के रास्ते बैंक के अंदर घुसी और बंधक बने कर्मचारी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बैंक से बाहर आए कर्मचारी मिराज ने बताया है कि अंदर आधा दर्जन से अधिक बदमाश मौजूद है, सभी के पास हथियार हैं। हमारे दो स्टाफकर्मी अभी भी बैंक के अंदर फंसे हुए हैं। इसके बाद पुलिस के जवान शटर उठाकर बैंक के भीतर घुस गए, जहां दो बैंक कर्मचारी तो मिल गए मगर एक भी बदमाश हाथ नहीं लगा। बैंक स्टाफ के मुताबिक बदमाश दो कर्मचारियों को लाकर के पास तक ले गए थे लेकिन वह लाकर नहीं खोल पाए।
सिर्फ काउंटर पर रखकर 15 लाख रुपए ही लूट कर ले जाने में बदमाश कामयाब हुए हैं। पुलिस अब बदमाशों तक पहुंचाने के लिए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। माना जा रहा है की पुलिस की 1 मिनट की देरी बदमाशों के लिए वरदान बन गई। जिसके चलते वह बैंक से 15 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए हैं।