70 लाख की फिरौती मांगने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

70 लाख की फिरौती मांगने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

गोंडा। पुलिस ने मैडिकल छात्र का अपहरण कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो और आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा राकेश सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले कुछ लोगों ने मैडिकल छात्र गौरव हलदार का अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने छात्र को रिहा करने की ऐवज में 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विगत दिवस अपह्त छात्र को सकुशल बरामद कर लिया था। इस दौरान पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी अरेस्ट कर लिया था।


आज पुलिस ने इस मामले के दो अन्य आरोपियों के साथ ही उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया, जिससे फोन कर फिरौती की धनराशि मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले का मास्टर माइंड रोहित है जो छात्र व उसके परिवार को अच्छे से जानता था। फिरौती मांगने के लिए नया मोबाइल खरीदा गया था और नया ही सिम लिया गया था। काम होने के बाद उक्त मोबाइल और सिम को फेंकने की योजना था, लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस को अभी एक और आरोपी महिला चिकित्सक की तलाश है। शासन ने अपहरणकांड का खुलासा करने वाली टीम को 2 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं स्थानीय स्तर से भी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा।



Next Story
epmty
epmty
Top