हवा में 'मौत का सामान' लहराने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

हवा में मौत का सामान लहराने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में खाकी लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आज हवा में तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल करने के आरोपी को तमंचा व कारतूस समेत अरेस्ट कर लिया।पुलिस ने आज हवा में तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल करने के आरोपी को तमंचा व कारतूस समेत अरेस्ट कर लिया।

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक तमंचा लहराते हुए दिखाई दे रहा था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने गंभीरता से लेते हुए सभी थानों की पुलिस को कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये थे। कैराना पुलिस को जानकारी मिली थी कि हवा में तमंचा लहराने का वीडियो वायरल करने वाला आमिर पुत्र कामिल निवासी ग्राम खुरगान है। पुलिस ने तभी से उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका था। आज पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव से ही अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आरोपी को अरेस्ट करने वाली पुलिस में एसआई दिग्विजय सिंह, कांस्टेबिल पीयूष व कौशिन्द्र शामिल रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top