जानवर की तरह युवक की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित
फिरोजाबाद। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में पुलिस कर्मी जानवरों की तरह एक युवक की पिटाई कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से उत्तर प्रदेश की गद्दी संभाली है, तब से अपराधियों की शामत आई हुई है। शासन की मंशा के आदेशानुसार खाकी अपराधियों पर लगातार जहां शिकंजा कस रही है, वहीं जनता के साथ भी पुलिस के संबंध मधुर हो रहे हैं। वहीं इससे इतर, सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हुई, जिससे खाकी की इमेज को ठेस लगी। वायरल हुई इस वीडियो को फिरोजाबाद क्षेत्र का बताया गया था। इस वीडियो में पुलिस कर्मी एक युवक की जानवरों की तरह पिटाई कर रहा है। युवक को जमीन पर गिरा दिया जाता है और उस पर लातों और घूसों से ताबड़तोड़ प्रहार किये जा रहे हैं। युवक दर्द से बिलबिला रहा है, लेकिन किसी को भी उस पर कोई तरस नहीं आ रहा है। मानवता को शर्मसार करती जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो फिरोजाबाद के आला पुलिस अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया। एसपी सिटी फिरोजाबाद मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी जांच की गई, तो पता चला कि पीटने वाला आरोपी थाना टूंडला का मुख्य आरक्षी है। आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।