शालीनता पूर्ण व्यवहार कर कांवड ड्यूटी करे पुलिसकर्मी- SSP
मुजफ्फरनगर। आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि शालीनता पूर्ण व्यवहार कर गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की पुलिसकर्मी मदद करें और यातायात डायवर्जन प्लान को कड़ाई के साथ लागू करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखें।
शनिवार को आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा में लगाए गए पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए कहा कि कांवड़ ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस कर्मियों का व्यवहार उच्च कोटि का होना चाहिए। कांवड़ियों के आने जाने वाले मार्ग पर विशेष सतर्कता और निगरानी रखते हुए पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को गंभीरता के साथ अंजाम दें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी भी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध मिलने अथवा किसी भी वाहन के संदिग्ध दिखाई देने पर तत्काल मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं और कांवड़ कंट्रोल रूम को भी इस बाबत आवश्यक रूप से सूचना दें। यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो पुलिसकर्मी तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए उन्हें अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराएं।
एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा कांवड़ यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाए और उनकी हर संभव मदद करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिस अफसर एवं पुलिसकर्मी यातायात डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखें।
ब्रीफिंग में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद तथा पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह समेत अन्य सभी पुलिस अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।