रिश्वत मांगने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस के सिंह ने दो पक्षो में समझौता कराने के नाम पर रिश्वत की मांग करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।
एस के सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशलमीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ ,जिसमें अरनिया थाने में तैनात मुख्य आरक्षी विकास तोमर दो पक्षों के बीच समझोता कराने के नाम पर रिश्वत मांगता नजर आ रहा है,जो पुलिस की छवि धूमिल करने वाला है। इसी आधार पर विकास तोमर को निलंबित कर पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरेन्द्र कुमार सिंह को सौपी गई है। उन्होंने बताया कि जाच रिपोर्ट के आधार पर आगे की करवाईं की जाएगी।
Next Story
epmty
epmty