DJ की कानफोडू आवाज पर चलेगा पुलिस का डंडा- बनाया जा रहा रजिस्टर

DJ की कानफोडू आवाज पर चलेगा पुलिस का डंडा- बनाया जा रहा रजिस्टर

मेरठ। कानफोडू तेज आवाज में डीजे बजाकर अन्य लोगों को बुरी तरह से संकट में डालने वाले लोगों की अब पुलिस द्वारा डंडे से खबर ली जाएगी। डीआईजी ने पूरे रेंज में डीजे रजिस्टर बनाने का आदेश दिया है। लोगों से कहा गया है कि वह तेज आवाज में डीजे बजाने वालों की शिकायत पुलिस से करें।

मेरठ परिक्षेत्र के डीआईजी द्वारा अब कान फोड़ू तेज आवाज में डीजे बजाकर अन्य लोगों को बुरी तरह से परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

डीआईजी ने पूरे रेंज में डीजे का काम करने वाले लोगों का एक रजिस्टर बनाने का आदेश दिया है। डीआईजी द्वारा रेंज के प्रत्येक थाना प्रभारी से कहा गया है कि वह अपने इलाके में डीजे का संचालन कर रहे लोगों के नाम और पते आदि के साथ डीजे का रिकॉर्ड रखने के लिए एक रजिस्टर तैयार करें।

डीआईजी के मुताबिक डीजे पर अश्लील गाने बजाने वालों की खबर लेते हुए उनका चालान किया जाएगा। डीआईजी ने आम लोगों से कहा है कि वह तेज आवाज में डीजे बजाने वालों की शिकायत सीधे पुलिस के पास पहुंचकर करें।

Next Story
epmty
epmty
Top