आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला- मारपीट कर तोडी सिपाही की टांग

आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला- मारपीट कर तोडी सिपाही की टांग

मेरठ। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के चलते आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम के ऊपर आरोपी के बेटों ने हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को दौड़ा कर पीटा गया, जिससे सिपाही की टांग टूट गई है। जख्मी हुए सिपाही को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को महानगर की लिसाड़ी गेट थाना पुलिस बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए पीड़ित की सूचना पर आरोपी राजू के लिसाड़ी गांव स्थित घर पहुंची थी। उस समय राजू घर पर नहीं था, बल्कि राजू का पिता यामीन घर के बाहर बैठा हुआ था।

पुलिस फैंटम पर तैनात सिपाही अजय पाल ने जब राजू के बारे में पूछा तो परिजनों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इस दौरान यमन और उसके बेटे इधर-उधर की बात करने लगे।

पुलिस जब राजू के पिता यामीन को लेकर साथ जाने लगी तो उसने चलने में आनाकानी की। इस पर पुलिस ने यामीन के गाल पर तमाचा जड़ दिया।

थप्पड़ लगते ही यामीन के बेटे बाहर आए और सिपाही से मारपीट करनी शुरू कर दी। यामीन के बेटों ने सिपाही को इतनी बुरी तरह पीटा कि पिटाई करते-करते उन्होंने सिपाही की टांग तोड़ दी और मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने घायल हुए सिपाही को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर में खड़े ट्रैक्टर तथा दूसरे वाहन अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस के साथ मारपीट करने वाले आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top