अपराध पर वार-शराब का जखीरा देखकर पुलिस भी रह गई भौचक्का
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा अवैध शराब की बिक्री, निर्माण व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए वाहनों में भरकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का भारी जखीरा बरामद करते हुए शराब की अवैध तस्करी पर बड़ा प्रहार किया है। बरामद हुई शराब की कीमत लगभग साढ़े दस लाख रूपये बताई जा रही है। इस सिलसिले में लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब को बेचने जा रहे थे।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिले में शराब की अवैध बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान को प्रगति के पथ पर अग्रसर करते हुए जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर मेरठ-करनाल मार्ग पर स्थित फुगाना थाने के सामने चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आई इनोवा कार व कैंटर ट्रक को जांच पड़ताल के लिये रोका गया। छानबीन के दौरान ट्रक के अंदर से 175 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद हुई, जो हरियाणा निर्मित थी। तस्करों ने अग्रेजी शराब के इस जखीरे का फल और सब्जी के नीचे बड़ी होशियारी के साथ छिपाकर रखा हुआ था। पुलिस और आबकारी विभाग के टीम ने इस सिलसिले में जिला पटियाला के थाना शंभू के क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर शेखा निवासी निशांत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, जिला पटियाला के थाना गनौर के ग्राम रूडकी निवासी सतविन्द्र पुत्र तेजवंत सिंह व सुखविन्द्र पुत्र तेजवंत सिंह, ग्राम चमारू निवासी जसवंत सिंह पुत्र हरदम सिंह तथा गुरूसेवक सिंह पुत्र अवतार सिंह को गिरफ्तार किया है। शराब का जखीरा बरामद करने वाले संयुक्त दल में आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार, शैलेश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही प्रवेद्र कुमार, विपिन कुमार तथा थाना फुगाना के उपनिरीक्षक अनिल कुमार आदि शामिल रहे।