ऑटो चालक से की मारपीट तो पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस

ऑटो चालक से की मारपीट तो पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक आटो चालक से बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया, जो नेपाल भागने की फिराक में था। इस मामले के दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार मुख्य दो आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। इनमे से एक आरोपी अभिषेक दुबे को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को जबलपुर लेकर आई और उसका जुलूस निकाला। इस मामले का एक आरोपी चंदन अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम शहर के शोभापुर ब्रिज के पास साइड रोड से एक युवती दुपहिया वाहन में अपनी छोटी बहन को बैठाकर जा रही थी। उसी समय एक लोडिंग आटो ने उन्हें टक्कर मार दिया। ऑटो की टक्कर से दोनों जमीन पर गिर गई थी और उन्हें चोटें आई थीं। इस घटना के बाद युवती चंदन के एक युवक को फोन किया और वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच और आटो चालक से बेरहमी से मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उनकी धरपकड़ शुरू की।

आरोपी अभिषेक के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, अवैध रूप से शराब बिकवाना तथा जुआ एवं सट्टा खिलवाना, मारपीट आदि के 14 अपराध न्यायालय में विचाराधीन हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top