डकैती डालने को पुलिस ने रिमांड पर लेकर बरामद किये आभूषण और...

डकैती डालने को पुलिस ने रिमांड पर लेकर बरामद किये आभूषण और...

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने डकैती करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लेकर सफेद व पीली धातु के आभूषण व 1 मोबाईल फोन बरामद किया गया।

गौरतलब है कि दिनांक 15.07.2024 को अभियुक्तगण द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शहाबुद्दीनपुर रोड पर स्थित नूर ज्वैलर्स के यहां पर लूट/डकैती की घटना कारित की गयी थी। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 300/2024 धारा 310(2), 317(3), 61(2) बीएनस व धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया था तथा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जहां से उन्हे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया था। आज दिनांक 21.08.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा डकैती की घटना में शामिल 03 अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लिया गया तथा अभियुक्तगण की निशांदेही से डकैती के उक्त अभियोग से सम्बन्धित सफेद व पीली धातु के आभूषण तथा 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपियों का नाम मुदस्सिर खान पुत्र नवाब खान निवासी चन्धेड़ी रोड कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर हाल पता बी- 254 गली नं0- 04 कबीर नगर गोकुलपुरी नई दिल्ली, इमरान पुत्र स्व0- इकबाल निवासी मंड़ी चन्धेड़ी रोड कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर और शाहरूख पठान पुत्र इकबाल निवासी मंड़ी चन्धेड़ी रोड कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर है।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर के थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक नितिन कंुमार, कांस्टेबल गगन चौधरी, सैनी कुमार, सुधीर कुमार और अंकित शर्मा शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top