कांवड़ यात्रा रुट पर नाम लिखने को पुलिस ने संभाला मोर्चा और फिर....

कांवड़ यात्रा रुट पर नाम लिखने को पुलिस ने संभाला मोर्चा और फिर....

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 2024 को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के मॉड्यूल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे राज्य में लागू करने के बाद पुलिस ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर रेहडी ठेलियों पर उनके विक्रेताओं के नाम लिखने शुरू कर दिए हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस दुकानदारों के नाम लिखकर उनकी रेहडी ठेलियों पर चस्पा कर रही है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के मुख्यालय का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सड़क पर उतरी पुलिस सड़क किनारे खड़ी केले की रेहडी पर अपने हाथ से दुकानदार का नाम लिखकर पोस्टर को उसकी ठेली पर चस्पा कर रही है। मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से की जा रही यह कवायद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी किए गए उन आदेशों को लेकर की जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री की ओर से पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों एवं खाने पीने की चीजों की रेहडी ठेलियों पर उनके मालिकों के नाम लिखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सोमवार से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है और श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2024 की शुरुआत भी आधिकारिक रूप से सोमवार को ही शुरू हो जाएगी। वैसे तो दूर दराज के क्षेत्र में जाने वाले शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर जनपद से होते हुए अपने गंतव्य की ओर निकलना शुरू कर दिया है जिसके चलते हाईवे किनारे खुले होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट पर कांवड़ियों की अच्छी खासी चहल-पहल दिखाई दे रही है। दिल्ली देहरादून हाईवे-58 समेत जनपद से होकर गुजर रहे अन्य कांवड़ यात्रा मार्गों पर भी कांवड़ियों की कतर दिखाई देने लगी है।

आधिकारिक रूप से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा सोमवार से शुरू होने से पहले ही जनपद पुलिस की कोशिश है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले होटल, ढाबे एवं रेस्टोरेंट तथा खाने-पीने की अन्य चीजें बेचने की दुकानों पर उनके मालिकों के नाम चस्पा हो जाए। इसलिए पुलिस ने अब खुद ही मोर्चा संभालते हुए ऐसे दुकानदार जिन्होंने अभी तक पुलिस और सरकार के आदेशों का पालन शुरू करते हुए अपनी रेहडी ठेलियों पर अपने नाम चस्पा नहीं किए हैं, उनकी रेहडी ठेलियों पर पुलिस खुद पहुंचकर उनके नाम के पोस्टर बनाते हुए चस्पा कर रही है।

epmty
epmty
Top