पुलिस टीमों ने मिलकर खोली कई लूट की वारदात- कई बदमाश घायल
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना नई मंडी, थाना भोपा पुलिस टीम, सर्विलान्स टीम और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार शातिर अंतर्जनपदीय लूटेरों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लूट के अभियोगों का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस एवं लूटे गये पीली धातु के आभूषण, नगदी, 6 मोटरसाइकिल तथा 07 मोबाइल फोन बरामद है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ0 रविशंकर के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में 4 शातिर अन्तर्रजनपदीय लूटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया (पुलिस मुठभेड के दौरान 3 अभियुक्त घायल) तथा जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों पर पंजीकृत आधा दर्जन से अधिक अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए उक्त अभियोगों से सम्बन्धित पीली धातू के आभूषण, 4700 रुपये नगद, 06 मोटरसाइकिल व 07 मोबाइल फोन बरामद किये गये। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विगत लगभग 02 माह से जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों में अज्ञात बदमाशों द्वारा गांव/देहात के रास्तों पर मोटरसाइकिल सवारों को बंधक बनाकर कैश,ज्वैलरी,मोबाइल, मोटरसाइकिल आदि लूटने की घटनाएं कारित की गयी थी जिनका विवरण निम्नवत है-
जनपद बिजनौर- दिनांक 13.06.2024 को अभियुक्तगण द्वारा 01 मोटरसाइकिल व नगदी लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में ई- मु0अ0स0-202400080452 पंजीकृत किया गया था।
जनपद शामली- दिनांक 01.08.2024 को अभियुक्तगण द्वारा थानाक्षेत्र झिंझाना व गढीपुख्ता में मोटरसाइकिल, नगदी, मोबाइल व आभूषण को लूटने की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मु0अ0स0-305/24 धारा-309(4) बीएनएस व थाना गढीपुख्ता पर मु0अ0स0-79/24 धारा-309(6) बीएनएस पंजीकृत किये गये थे।
जनपद मेरठ- दिनांक 03.08.2024 को अभियुक्तगण द्वारा थानाक्षेत्र लोहिया नगर में ग्राम चन्द्रसारा के पास लगातार 03 घण्टे तक 06 अलग-अलग लोगों से लूट की घटना कारित की गयी थी जिसमें अभियुक्तगण द्वारा 07 मोबाइल, 02 मोटरसाइकिल, पीली व सफेद धातु के आभूषण, नगदी आदि सामान लूटे गये थे। इस सम्बन्ध में थाना लोहिया नगर पर मु0अ0स0 350/24 धारा-309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
जनपद मुजफ्फरनगर- दिनांक 19.06.2024 को अभियुक्तगण द्वारा थानाक्षेत्र तितावी में 01 मोटरसाइकिल सवार से नगदी, पीली धातु का ओम व मोटरसाइकिल लूट ली गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पर मु0अ0स0 139/24 धारा-394 भादवि पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 23.06.2024 को अभियुक्तगण द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में 02 मोबाइल, पीली धातु के कुण्डल व नगदी लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0 264/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 24.06.2024 को अभियुक्तगण द्वारा थआनाक्षेत्र भोपा में 01 मोटरसाइकिल, नगदी व मोबाइल लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पर मु0अ0स0 160/24 धारा- 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।
अज्ञात लूटेरे अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी व अभियोगों के खुलासा हेतु टीमों का गठन किया गया था। दिनांक 07.08.2024 को थाना भोपा पुलिस व एसओजी टीम को सूचना मिली कि 06 लूटेरे अभियुक्तगण थानाक्षेत्र भोपा में लूट की घटना को अंजाम देने वाले है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम नन्हेडा नाले के किनारे बनी सडक जो बसेडा जाती है पर पहुंची, बदमाशों द्वारा स्वंय को पुलिस टीम से घिरा समझकर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा खुद को बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से बचाते हुए आत्मसमर्पण की चेतावनी दी परन्तु बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। थाना भोपा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 03 बदमाश घायल हो गये तथा 01 बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जब्कि 02 बदमाश जंगल में भाग गये जिनकी गिरफ्तारी हेतु काम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस, लूटे गये पीली धातु के आभूषण, 4700 रुपये नगद, 04 मोटरसाइकिल व 07 मोबाइल फोन बरामद किये गये साथ ही अभियुक्त दीपक उपरोक्त की निशादेही से गंगनहर के पास झाडियों से 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों को नाम रवि पुत्र राजपाल निवासी बरुकी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, दीपक पुत्र देशपाल निवासी दरगापुर थाना झिंझाना, शामली, बाबू पुत्र तिरसपाल निवासी दुलहेरा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र राजवीर निवासी भौकरहेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर है, जिसमें रवि, बाबू, और सोनू घायल हुए हैं। फरार हुए आरोपियों के नाम शिवम पुत्र विक्रम निवासी दरगापुर थाना झिंझाना, शामली और अमन पुत्र छोटा निवासी काबडौत थाना कोतवाली, शामली है।
आरोपियों द्वारा बताया गया कि गांव देहात के रास्तों पर जंगल में छिपकर बैठ जाते थे तथा रास्ते में आने वाले मोटरसाइकिल सवारों को बंधक बनाकर उनसे नगदी, मोबाइल, ज्वैलरी, मोटरसाइकिल आदि लूट कर फरार हो जाते थे।
घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, थाना भोपा पुलिस टीम, थाना नई मंडी पुलिस टीम शामिल रही। थाना भोपा पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है तथा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।