पुलिस टीम पर हमला- झोंकी आंखों में मिर्च- वर्दी फाड़ तस्कर छुड़ाया
सहारनपुर। तस्कर को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची पुलिस जिस समय आरोपी को गिरफ्तार करके घर ले जा रही थी, उसी समय परिजनों द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर किए गए हमले में पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए वर्दी भी फाड़ डाली। इस दौरान हमलावर भीड़ आरोपी तस्कर को छुड़ाकर अपने साथ ले गई। हमले का शिकार हुई पुलिस ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।
मंगलवार को जनपद सहारनपुर की थाना नकुड पुलिस पर घाटमपुर गांव में किए गए हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक थाना नकुड की अंबेहटा चौकी के प्रभारी नरेंद्र भड़ाना अपनी टीम को साथ लेकर चौकी क्षेत्र के गांव घाटमपुर में एनडीपीएस के मामले में फरार चल रहे जावेद उर्फ टिंकू की गिरफ्तारी करने के लिए पहुंचे थे। जावेद उर्फ टिकू को अरेस्ट करने के बाद जैसे ही पुलिस आरोपी को गाड़ी में बैठाकर वहां से चलने लगी तो इसी दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ इकट्ठा होकर आए घर वालों ने जावेद को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी को घेर लिया।
पुलिस वालों ने जब भीड़ को रोकने की कोशिश की तो गाड़ी में तोड़फोड़ की जाने लगी। इसके बाद की गई घेराबंदी के बीच पुलिस कर्मियों को भीड़ द्वारा पीटा गया। हमलावरों में शामिल कई लोग अपने हाथ में मिर्च पाउडर लिए हुए थे जो उन्होंने पुलिस कर्मियों की आंखों में झोंक दिया एवं पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए तस्कर जावेद को छुड़ाकर अपने साथ ले गए।
पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाते हुए अफसरों को मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची दो थानों की पुलिस ने मौके से सद्दाम हुसैन एवं इसराना को अरेस्ट कर लिया, जबकि बाकी बचे सभी आरोपी गांव से फरार हुए मिले।
इस हमले में घायल हुई सब इंस्पेक्टर अंजू सिंह, महिला कांस्टेबल राधा, हेड कांस्टेबल मतीन अहमद, कांस्टेबल राहुल राणा, लोकेश तोमर एवं विवेक धामा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर पुलिस पर हमला करने वाले 31 नामजद लोगों के अलावा 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।