नो एंट्री में डीसीएम चालक से पुलिस टैक्स की वसूली- वीडियो वायरल

नो एंट्री में डीसीएम चालक से पुलिस टैक्स की वसूली- वीडियो वायरल

लखनऊ। राजधानी की सड़कों परपुलिस टैक्स वसूले जाने की शिकायतें आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से शत-प्रतिशत खरी साबित हो रही है। नो एंट्री जोन में पुलिस का एक सिपाही डीसीएम चालक से पुलिस टैक्स की वसूली करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है। अफसरों की ओर से पुलिस टैक्स वसूली के मामले की जांच कराते हुए कहा गया है कि रिर्पोट के आधार पर संबंधित क खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

रविवार को सोशल मीडिया पर पुलिस टैक्स वसूली का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। राजधानी के बीबीडी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो इसी साल के जनवरी माह का होना बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा सिपाही विकास तिवारी जो उस समय चिनहट थाने में तैनात था, वह डीसीएम के चालक से नो एंट्री जोन में पुलिस टैक्स की वसूली कर अपनी जेब में रखता हुआ दिखाई दे रहा है।

एडीसीपी पूर्वी के आदेश पर मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस टैक्स की वसूली करने वाले सिपाही के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने वसूली की शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण कर राजधानी के कानपुर रोड पर नो एंट्री प्वाइंट से यातायात विभाग में तैनात सिपाही एवं होमगार्ड को एक वाहन चालक से पैसों की वसूली करते हुए पकड़ा था।

Next Story
epmty
epmty
Top