पुलिस ने शातिर गौतस्कर को चखाया पीतल-बचाई गोवंश की जान

पुलिस ने शातिर गौतस्कर को चखाया पीतल-बचाई गोवंश की जान

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में गौतस्करों के खिलाफ अभियान चला रही थाना ककरौली पुलिस ने जटवाडा नहर पटरी पर हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौतस्कर को लंगड़ा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा, कारतूस और बाइक के अलावा एक बछड़ा बरामद किया है।

शनिवार को जनपद की थाना ककरौली पुलिस को जटवाड़ा गंग नहर पटरी पर मुखबिर के जरिए गोकशी किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने तुरंत ही मुखबिर की सूचना की सत्यता जानने के लिए बताए गए स्थान पर छापामार कार्यवाही की। जहां पर पुलिस को देखते ही गौतस्कर ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस दल ने भी मोर्चा संभालते हुए गौतस्कर का मुकाबला किया। इस दौरान पुलिस की ओर से बचाव के तौर पर चलाई गई गोली गौतस्कर के पैर में जा लगी, जिससे मौके भाग रहा गौतस्कर लंगडा होकर जमीन पर गिर पडा। पुलिस ने गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया।


जिसकी पहचान थाना भोपा क्षेत्र के गांव नन्हेडी निवासी शाह नजर पुत्र नूर अहमद के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से एक जिंदा रास बछड़ा, 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा एवं दो खोखा कारतूसों के अलावा घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक बरामद की। पुलिस ने घायल हुए गौतस्कर को उपचार के लिये जिला अस्पताल में दाखिल कराने के बाद जब उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली तो उसके खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा अधिनियम और गोकशी आदि के तकरीबन एक दर्जन मुकदमें दर्ज मिले।



epmty
epmty
Top