नौकरी मांगने जा रहे युवाओ का पुलिस ने रोका रास्ता- हुई जोरदार झड़प
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रोक लिया। प्रदर्शनकारियों की इसे लेकर पुलिस के साथ झड़प भी हुई है। घेराबंदी करके रोके गए अभ्यर्थियों को समझाने के प्रयास में जुटी पुलिस उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही है।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे अभ्यर्थियों ने राज्य में 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी की सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रोक लिया। रास्ते में रोके जाने को लेकर अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है। कई महीनों से राजधानी लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कई गंभीर आरोप सरकार के ऊपर लगाए हैं और अभ्यर्थियों का दावा है कि 69000 शिक्षकों की भर्ती में तकरीबन 19000 सीटों पर घोटाला हुआ है। इसको लेकर वह कोर्ट भी गए और राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में भी शिकायत की है। प्रदर्शनकारियों को पुलिस समझा बुझाकर उन्हें वापस लौटाने के प्रयासों में लगी हुई है।