ट्रांसफर के बाद थानेदार की अनोखी विदाई- सनरूफ कार में हुए सवार

ट्रांसफर के बाद थानेदार की अनोखी विदाई- सनरूफ कार में हुए सवार

बुलंदशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जब औरंगाबाद के थानेदार का तबादला कर दिया गया तो विदाई समारोह के बाद सनरूफ कार में सवार हुए थानेदार जब सड़क से होकर निकले तो गले में पड़ी मालाओं से लबरेज थानेदार का रास्ते में मिले लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जिले के कई थानेदारों के स्थानांतरण करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है। ट्रांसफर पाने वाले थानेदारों में औरंगाबाद के इंस्पेक्टर राजपाल सिंह तोमर भी शामिल हैं।

ट्रांसफर होने के बाद थानेदार का थाने के भीतर स्टाफ कर्मियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। विदाई समारोह के बाद थानेदार जब अपने नए तैनाती स्थल के लिए निकले तो उनके लिए एक सनरूफ कार का इंतजाम किया गया। वर्दी में पूरी तरह से सुसज्जित थानेदार राजपाल सिंह तोमर जब सनरूफ से निकलकर कार में सवार हुए तो वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए। गले में पड़ी मालाओं से सुसज्जित थानेदार को जब सनरूफ के अंदर से लोगों ने सड़क पर देखा तो उन्होंने थानेदार का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान रास्ते में कार को रुकवा कर लोगों ने थानेदार से हाथ भी मिलाएं और उनके सुखद जीवन की कामना की।। किसी व्यक्ति ने थानेदार की विदाई के इस अनोखे कार्यक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब जमकर इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top