लापरवाही पर नपे थानेदार, दरोगा व सिपाही- SP ने तीनों किये सस्पेंड

लापरवाही पर नपे थानेदार, दरोगा व सिपाही- SP ने तीनों किये सस्पेंड

बिजनौर। यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटने को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग की घटना के मामले में एसपी देहात द्वारा की गई जांच में थानेदार, दरोगा और कांस्टेबल की लापरवाही पाए जाने पर तीनों को पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया और इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को जांच सौंपते हुए 7 दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 3 दिसंबर को थाना बढ़ापुर क्षेत्र में यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटने को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग की घटना की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से कराई थी। एसपी देहात द्वारा की गई जांच में भूमि विवाद से संबंधित मामले का समय से निस्तारण नहीं किए जाने में उप निरीक्षक सुमित राठी थाना अध्यक्ष बढ़ापुर, उप निरीक्षक यासीन एवं आरक्षित कृष्ण कुमार की लापरवाही पाई गई है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगीना का भी पर्यवेक्षक शिथिल पाया गया है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भूमि विवाद का समाधान करने के संबंध में एक विस्तृत एसओपी भी जारी किया था। थाना प्रभारी बढ़ापुर उप निरीक्षक सुमित राठी, हल्का लेखपाल उप निरीक्षक यासीन एवं सिपाही कृष्ण कुमार द्वारा भूमि विवाद का निस्तारण नहीं करने तथा इसको लेकर बढ़ापुर क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में तीनों की अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं क्षेत्राधिकारी नगीना का शिथिल पर्यवेक्षक पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा उप निरीक्षक सुमित राठी, उप निरीक्षक यासीन एवं आरक्षित कृष्ण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार यादव ने डीसीआरबी के प्रभारी इंस्पेक्टर कोमल सिंह को अब थाना बढ़ापुर के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को अब डीसीआरबी का नया प्रभारी बनाया गया है।

epmty
epmty
Top