खुलेआम शराब पी रहे पियक्कड़ों से भर गई थानों की हवालात

खुलेआम शराब पी रहे पियक्कड़ों से भर गई थानों की हवालात

गाजियाबाद। सार्वजनिक स्थानों पर दारू पीते हुए मूड फ्रेश करने वालों की धर पकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान में 583 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिससे थानों की हवालात पियक्कड़ों से हाउसफुल हो गई।

जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने की बढ़ती शिकायतों के मददेनजर पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट के शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में 583 लोगों को सार्वजनिक स्थानू पर दारू पीते हुए पकड़ा गया है।

पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में सबसे ज्यादा पियक्कड़ शहर जोन में पकड़े गए हैं। 292 लोग सार्वजनिक स्थान पर दारू पीते हुए पाए गए हैं। डीसीपी राजेश कुमार के मुताबिक विजयनगर में 73, शहर कोतवाली क्षेत्र में 60, मधुबन बापू धाम में 55, नंद ग्राम में 51, सिहानी गेट में 30 और कवि नगर इलाके में 23 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर दारू पीते हुए गिरफ्तार किया गया है।

ट्रांस हिंडन जोन में डीसीपी निमिष पाटिल के नेतृत्व में 134 लोगों की दारू पीते हुए गिरफ्तारी की गई है। इनमें इंदिरापुरम से 31, कौशांबी से 21, खोडा से 22, साहिबाबाद से 13, लिंक रोड से 11, शालीमार गार्डन से 15 तथा टीला मोड़ से 21 लोग अरेस्ट किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top