अडानी पोर्ट निर्माण के विरोध में थाने पर हमला- 36 पुलिसकर्मी जख्मी

अडानी पोर्ट निर्माण के विरोध में थाने पर हमला- 36 पुलिसकर्मी जख्मी

नई दिल्ली। अडानी पोर्ट के निर्माण के विरोध में सडक पर उतरे लोगों ने हिंसा का सहारा लेते हुए थाने पर हमला बोल दिया। इस दौरान लाठी डंडों से की गई मारपीट की चपेट में आकर तकरीबन 3 दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

केरल में अडानी पोर्ट के निर्माण के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन ने अब हिंसा का रूप धारण कर लिया है। प्रदर्शनकारियों ने विंजिंझम थाने पर रविवार की देर रात हमला करते हुए मारपीट कर 36 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया है। अडानी पोर्ट नहीं बनने देना चाहते लोग पिछले 120 दिनों से इसका विरोध कर रहे हैं। रविवार को जब पुलिस ने विरोध में सड़क पर उतरे 5 लोगों को हिरासत में ले लिया तो इससे गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव करते हुए हमला बोल दिया। भीड़ इस कदर गुस्से में थी की लाठी और पत्थरों से उन्होंने पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला बोल दिया और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इससे पुलिस की 4 जीप, 20 बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। थाने के फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज भी आग के हवाले करते हुए नष्ट कर दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top