कचहरी की सुरक्षा के लिए पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग पुलिस ने एलआईयू और डाॅग स्कवायड टीम की मदद से कचहरी में चैकिंग अभियान चलाकर जांच पडताल करतेे हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली।
एसएसपी अभिषेक यादव की अगुवाई में कानून और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने लगी हुई जनपदीय पुलिस ने एलआईयू व डाॅग स्कवायड टीम के साथ शनिवार को कचहरी में चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने न्यायालय परिसर क्षेत्र की छानबीन कर कचहरी का रूख किया। चाय पानी की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों की डाॅगस्काउड की मदद से जांच पडताल की गई। पुलिस ने रेस्टोरेंट में बैठकर जलपान कर रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इस दौरान वादों के सिलसिले में कचहरी आये लोगों से पूछताछ कर कहा कि किसी संदिग्ध वस्तु को ना छुएं और उसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दे। चैकिंग अभियान से कचहरी में अकारण इधर उधर बैठकर दिन गुजारने वाले लोगों में हडकंप मचा रहा।
गौरतलब है कि पुलिस नियमित से इस समय कचहरी में चैकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में लगी हुई है।
