पब्लिक की बिगड़ी अकल सुधारने उतरी पुलिस- गलत चलने वालों के चालान

पब्लिक की बिगड़ी अकल सुधारने उतरी पुलिस- गलत चलने वालों के चालान

खतौली। पब्लिक की लापरवाही और धींगामुश्ती तथा मुंह उठाकर किसी भी दिशा में चलने की वजह से थोड़ी-थोड़ी देर में लगने वाले जाम से हलकान हुई पुलिस अब पब्लिक की अकल सुधारने के लिए मैदान में उत्तर पड़ी है। दो पुलिस कर्मियों को साथ लेकर दरोगा फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर एक दिशा से आने और दूसरी साइड से जाने का पाठ पढ़ा रहे हैं। इसका उल्लंघन करने वाले का चालान काटकर हाथों-हाथ उसके हाथ में थमाया जा रहा है।

शहर की जानसठ रोड एवं जानसठ तिराहा जनपद भर में थोड़ी-थोड़ी जाम के लिए विख्यात हो चुकी हैं। क्योंकि यहां पर सड़क किनारे दुकान करने वाले लोगों ने पब्लिक के लिए चलने वाले रास्ते को अपना समझते हुए उस पर सामान सजाकर घेर लिया है।

फ्लाईओवर के नीचे भी सब्जी वालों के साथ स्थाई दुकान करने वाले दुकानदारों ने अपना डेरा जमाकर वाहन चालकों के लिए इतना भी स्थान नहीं छोड़ा है कि वह अपनी गाड़ी को लेकर वहां से निकल सके।

इसके अलावा पब्लिक भी धींगामुश्ती दिखाते हुए जिधर से दिल आया उधर से अपने वाहन को लेकर चल देती है, भले ही उसकी इस कारगुजारी की वजह से घंटों तक अन्य लोगों को जाम से क्यों न जूझना पड़े, इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है।

जानसठ रोड पर सड़क किनारे खड़ी रेहडी एवं ठेलियां तथा ई-रिक्शायें भी जाम लगाने की कम जिम्मेदार नहीं है। सड़क किनारे पार्किंग समझकर खड़े किए हो गए वाहन भी जाम को बढ़ावा दे रहे हैं। स्थाई दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान निकालकर बाहर सड़क तक सजा रखा है।

रविवार को जब जानसठ रोड एवं फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर जाम लगा तो नए आए दरोगा इससे बुरी तरह से हलकान हो उठे। जाम को सुचारु करने के लिए दरोगा ने एक रास्ता निकाला और फ्लाईओवर की एक सर्विस रोड को आने तथा दूसरी को जाने की व्यवस्था बनाते हुए इसका पालन कराना शुरू कर दिया।

व्यवस्था बनाने के लिए दो महिला पुलिस कर्मियों की भी सहायता ली गई। जिसका परिणाम यह हुआ कि पब्लिक को अशोका मार्केट की तरफ से रेलवे रोड की तरफ जाने तथा रेलवे रोड से जैन इंटर कॉलेज के सामने से होते हुए जानसठ तिराहे की तरफ जाने की व्यवस्था बनाई गई।

आदत से लाचार ऐसे लोग, जो कानून का पाठ पढ़ाने के बावजूद बनाई गई व्यवस्था और नियम का उल्लंघन कर रहे है, अब उनका चालान काटकर तुरंत उसके हाथ में थमाया जा रहा है।दरोगा द्वारा दो महिला कांस्टेबल के सहयोग से बनाई गई व्यवस्था का ही परिणाम है कि सवेरे लगे जाम के बाद बनाई गई व्यवस्था के उपरांत अभी तक जाम नहीं लग पाया है और यातायात सुचारू रूप से चलने की बजाय दौड़कर चल रहा है।

epmty
epmty
Top