पुलिस ने सीज किये दो ट्रक- अंतर्राज्यीय गिरोह के 1 वांछित आरोपी को भेजा जेल
सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना सरसावा पुलिस द्वारा बिना वैध कागजात के अवैध खनन सामग्री परिवहन कर लाते दो ट्रकों को सीज किया गया व सरकारी तेल से पाईपलाईन से तेल चोरी करने वाले अन्तर्राज्य गिरोह के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना सरसावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो ट्रक बिना वैध कागजात के अवैध खनन सामग्री परिवहन को लाते हुए सीज किये गये। सीज किया गया ट्रक एच.आर 58 बी 4670 से 43020 किलोग्राम अवैध सामग्री व यूपी 11 बी.टी 9408 ट्रक के अंदर से 49440 अवैध खनन सामग्री बरामद की है। इसकी रिपोर्ट खनन अधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी को भेजी जा रही है। इसके अलावा पेट्रोलियम पदार्थ चोरी के मुकदमा अपराध संखया 390/21 व मुकदमा अपराध संख्या 413/21 धारा 379, 427, 411 आईपीसी व 15/16 पेट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन अधिनियम 1962 व 3/4 विस्फोटक अधिनियम 1908 व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे आरोपी शहजाद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेश भाटी, सतेन्द्र सिंह, रईस अहमद, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल रोहित मान शामिल रहे।