विधायक लिखी कार पुलिस ने की सीज- भीतर मिला BJP नेता जा चुका है जेल

विधायक लिखी कार पुलिस ने की सीज- भीतर मिला BJP नेता जा चुका है जेल

महाराजगंज। यातायात माह मनाते हुए लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक कर रही पुलिस ने जांच के दौरान विधायक लिखी कार में घूम रहे युवकों को पकड़ा है। पूछताछ में खुद को भाजपा नेता बताने वाला युवक पुलिस की जांच में सिंचाई विभाग की भूमि को फर्जी ढंग से फरीद फरोख्त के मामले में जेल जा चुका है।

बृहस्पतिवार को यातायात माह मना रही पुलिस आते-जाते लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए नियमों का पालन करने वालों को गुलाब देकर सम्मानित कर रही थी।

इसी दौरान सड़क से होती जा रही बीजेपी विधायक लिखी कार को जांच के लिए रोका गया। पूछताछ में कार के भीतर मिले युवक ने खुद को भाजपा नेता बताया। लेकिन पुलिस द्वारा जब छानबीन की गई तो पता चला कि विधायक लिखी कार में घूम रहा युवक कुछ दिन पहले ही सिंचाई विभाग की जमीन को फर्जी ढंग से खरीद फरोख्त करने के मामले में पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था।

पुलिस ने कार को सीज करते हुए युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। भाजपा नेता के विधायक लिखी कार में घूमते हुए पकड़े जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने युवक से पल्ला झाड़ने हुए कहा है कि वह हमारी पार्टी का नेता नहीं है।

सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया है कि विधायक लिखी कार के बारे में आरटीओ से जानकारी प्राप्त की गई है। जांच में पता चला है कि गाड़ी किसी भी विधायक के नाम से आरटीओ में पंजीकृत नहीं है। पुलिस ने आरोपी शिव भूषण चौबे उर्फ चंचल चौबे को हिरासत में लेकर कार कोतवाली में सीज कर दी है।

epmty
epmty
Top