पुलिस का सर्च आपरेशन- 55 लोग हिरासत में
नई दिल्ली। इलाके की घेराबंदी करते हुए लगभग 5 घंटे तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस द्वारा राजधानी के करोलबाग इलाके में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 55 लोगों को हिरासत में लिया गया है। विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।
सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के करोलबाग इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में अर्धसैनिक बलों के कर्मचारियों के अलावा 100 कर्मी शामिल रहे। यह अभियान रविवार की देर शाम शुरू किया गया था जो देर रात तक निरंतर चला। पुलिस उपायुक्त मध्य जसमीत सिंह ने बताया कि करोलबाग इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाने का उद्देश्य आपराधिक कृत्यों में शामिल संदिग्धों को वारदात के पहले ही पकड़ना था।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 5 घंटे तक चला। इस दौरान सूचीबद्ध अपराधियों की पुलिस द्वारा धरपकड़ की गई है। डीसीपी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर दो व्यक्ति शराब पीते हुए पकड़े गए हैं, जिन्हें आबकारी अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। वहीं संदिग्धरूप से घूम रहे 55 अन्य लोगों को भी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 59 वाहनों की तलाशी भी ली गई। गौरतलब है कि दिल्ली के पटेलनगर, रणजीत नगर और आनंद पर्वत इलाके में भी बीती 6 मार्च को इसी तरह इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान 4 लोगों को लूटपाट आदि के मामलों में गिरफ्तार किया गया था सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले भी हुई 4 लोगों को पकड़ा गया था और संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 82 लोगों को हिरासत में लिया गया था। जिनसे अभी तक पूछताछ जारी है।