पुलिस ने नहर में कूदकर बचाई कैंसर पीडित की जान

पुलिस ने नहर में कूदकर बचाई कैंसर पीडित की जान

मैनपुरी। पुलिस का नाम सामने आते ही इंसान के दिलो-दिमाग में रौबिला चेहरा कौंध जाता है और चाहकर भी इंसान अपनी बात नही कह पाता है। लेकिन फरिश्ता बनी मैनपुरी पुलिस ने नहर में कूदकर कैंसर पीडित की जान बचाते हुए पुलिस की छवि में एक नया अध्याय जोड दिया है।

दरअसल थाना घिरोर के बडाहार निवासी फग्गी पुत्र गुलजारी लाल ने कैंसर की लाईलाज बीमारी से परेशान होकर सोमवार को जान देने की नीयत से नहर में छलांग लगा दी। नहर में कूदे ग्रामीण को नहर में डूबता देखकर राहगीरों ने शोर मचा दिया। नहर चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने नहर में घुसकर पानी में कूदे व्यक्ति को बचा लिया। नहर में पानी कम होने के कारण फग्गी को बचाया जा सका अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी। सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह ने फग्गी को अस्पताल भेजकर सबसे पहले उपचार कराया।


फग्गी की हालत सामान्य होने पर प्रभारी निरीक्षक ने उससे नहर में कूदने का कारण पूछा। फग्गी ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है और इलाज के लिए पैसे नहीं है। इसलिए वह जान देना चाहता है। थाना प्रभारी ने पीड़ित को समझा-बुझाकर घर वालों के साथ भेज दिया। नगरवासियों ने थाना प्रभारी की कार्यशैली की प्रशंसा की।



Next Story
epmty
epmty
Top