नदी में नहाने से किया मना तो पुलिस पर किया ईंट से हमला
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय के समीप राजघाट पर प्रतिबंध के बावजूद नहाने की कोशिश कर रहे व्यक्तियों द्वारा सशस्त्र पुलिस बल से मारपीट कर दो कर्मचारियों को घायल कर दिए जाने के मामले में आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बड़वानी के नगर निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पुलिस बल से मारपीट करने के मामले में बड़वानी निवासी हर सिंह को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके तीन अन्य साथी फिलहाल फरार हैं।
उन्होंने बताया कि बड़वानी से 5 किलोमीटर दूर राजघाट स्थित नर्मदा नदी में जल स्तर के अधिक होने के चलते पुराने पुल पर आवागमन तथा नदी में नहाना प्रतिबंध प्रतिबंधित किया गया है। हर सिंह तथा उसके तीन अन्य साथियों ने प्रतिबंध के बावजूद वहां नहाने की कोशिश की और वहां तैनात चार सदस्यीय पुलिस बल द्वारा रोके जाने पर उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने मारपीट के उपरांत ईट से भी हमला किया तथा धारदार हथियार लेकर चारों पुलिस कर्मियों व एसएएफ के जवानों का पीछा भी किया।
उनके हमले में कोतवाली पुलिस के आरक्षक पंकज तथा एसएएफ के आरक्षक आदेश को चोटें आयीं थीं।