SP विनीत जायसवाल- 12 घंटे में लापता बच्चों को किया सकुशल बरामद

हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना हाथरस पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन लापता बच्चों को केवल 12 घण्टे में ही सकुशल बरामद कर बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया। उसी दौरान उनके परिजनों ने हाथरस पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया। पुलिस के इस वर्क की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। पुलिस ने 12 घण्टे में तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर पुलिस के प्रति जनता के बीच विश्वास कायम करने का काम किया है।
बता दें कि 20 नवम्बर 2020 की रात्रि को थाना कोतवाली हाथरस पर गौरव गुप्ता निवासी आवास विकास काॅलोनी थाना कोतवाली हाथरस व अन्य परिजन द्वारा सूचना दी कि दोपहर करीब 2.30 बजे हमारे मौहल्ले के तीन नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र 11 वर्ष, 12 वर्ष और 8 वर्ष है जो दोपहर को घर के बाहर आपस मे खेल रहे थे व खेलते-खेलते कहीं गुम हो गए है, बहुत ढूंढने पर भी नही मिल रहे है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए बच्चो की तलाश कर सकुशल बरामद करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया। शहर के मोहल्लों, बस स्टैंड, ढाबों, रेलवे स्टेशनों व बाजार आदि मे विभिन्न टीमों द्वारा बच्चों की तलाश के लिये अथक प्रयास किये गये। आरआईटी के माध्यम से भी समस्त जोन व रेंज के जनपदों को बच्चों की तलाश के लिये तत्काल सतर्क किया गया तथा आसपास के अन्य जनपदों के थानों में भी फोन द्वारा अवगत कराया गया था।
यह पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल की पुलिसिंग का ही कमाल है कि थाना हाथरस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने मय पुलिस फोर्स व सोशल मीडिया सैल की त्वरित कार्यवाही से तीनों बच्चों को सिर्फ 12 घण्टे के अंदर सकुशल बरामद कर दिया। हाथरस पुलिस ने तीनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लापता बच्चों के मिलने पर परिवारजनों ने हाथरस पुलिस के इस वर्क की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए हाथरस पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा इस सराहनीय करने पर कोतवाली पुलिस टीम को 10 हजार के कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।