पुलिस ने यहाँ से की इतने किलो आईईडी बरामद

पुलिस ने यहाँ से की इतने किलो आईईडी बरामद

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने दस किलो आईईडी बम बरामद किया है।

पुलिस बल और बम डिस्पोजल टीम ने आईईडी को मौके पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया। गश्त के दौरान पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए इरागांव और कोटकोड़ो तमोरा क्षेत्र के बीच आईईडी लगाया गया था।

कोंडागांव पुलिस बुधवार को नियमित गश्त के लिए निकली थी। कोटकोड़ो तमोरा क्षेत्र में जवान सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों के लगाए गए पांच-पांच किलो के दो आईईडी मिले। जवानों को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आईईडी को बम डिस्पोजल टीम और पुलिस बल ने सावधानी पूर्वक मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top