पुलिस ने 10 घंटे में किया 7 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद
शामली। पुलिस ने घर के बाहर खेलते समय कार द्वारा अपह्त किये गये 7 वर्ष के बालक को 10 घंटे की अथक भागदौड़ के बाद बरामद कर चिंतित परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाते हुए सराहनीय कार्य किया है। इससे पूर्व भी शामली पुलिस एक महिला व तीन बालिकाओं को सकुशल बरामद कर पीड़ितों के साथ अन्य लोगों की प्रशंसा बटोर चुकी है।
एसपी नित्यानंद राय की अगुवाई में कैराना पुलिस ने कस्बें के मौहल्ला मेंढ़की दरवाजा से 7 वर्षीय बालक का घर के बाहर खेलते समय सफेद रंग की कार में सवार होकर आये लोगों द्वारा अपहरण किये जाने की सूचना मिलने के बाद 10 घंटे की अथक भागदौड करते हुए बालक को सकुशल बरामद कर लिया। गोद में बालक सकुशल आया देख परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े। पुलिस द्वारा की गयी छानबीन में पता चला कि जनपद के थाना कांधला क्षेत्र के मालीपुर निवासी शफाकत पुत्र हकीम का अपनी पत्नी कैराना के मौहल्ला मेंढकी दरवाजा निवासी कौशर पुत्री खुर्शीद के साथ पिछले डेढ वर्ष से किन्हीं मामलों को लेकर विवाद चल रहा हैं। पति से विवाद के चलते कौशर अपने 7 वर्षीय पुत्र सनी चैहान के साथ आजकल अपने मायके आई हुई है और अपने माता-पिता के साथ रह रही है। पुलिस ने इस जानकारी के बाद सर्विलांस के जरिये बालक का पता लगाने की कोशिशों के चलते देर रात कांधला के मालीपुर में दबिश देते हुए अपह्त हुए 7 वर्षीय बालक को बरामद कर लिया। बालक का अपहरण उसके पिता शफाकत ने ही किया था। बरामद किये बालक को लेकर पुलिस कैराना आई और उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
कैराना प्रभारी निरीक्षक रूपकिशोर शर्मा ने बताया कि 7 वर्षीय सनी चैहान का अपहरण उसके पिता ने ही सफेद रंग की कार से किया था। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अपहरण करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। बालक को सकुशल बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रूप किशोर शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक अखिलेश, हैडकांस्टेबल राशिद अली तथा कांस्टेबल राहुल, पवन भाटी, नितिन कुमार व अमित कुमार शामिल रहे।
गौरतलब है कि बीते दिनों ही एसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में कैराना पुलिस ने कैराना के मौहल्ला खैलकलां बंजारा बस्ती से अपह्त की गई। 20 वर्षीय मोहसीना पत्नी तोहसीन, 17 वर्षीय अंजुम पुत्री पीरू, 15 वर्षीय रेशमा पुत्री लालू व 16 वर्षीय सोमन पुत्री रहीशु को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा था। पुलिस ने इस सम्बंध में जावेद पुत्र इकबाल व सागर पुत्र प्रकाश के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर रखें है। एक महिला व तीन बालिकाओं को बरामद करने वाले दल में उपनिरीक्षक राहुल कादियान व राजेश कुमार, हैडकांस्टेबल मौहम्मद कामिल, कांस्टेबल उमेश कुमार, मोनिका व इति चैधरी शामिल रही थी।