पुलिस ने 2 घण्टे में लापता हुए 4 बच्चे किये सकुशल बरामद - मिली वाहवाही
मुज़फ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा मात्र 02 घण्टे में लापता हुए 04 बच्चे सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किए गए। बच्चे सकुशल मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में गुमशुदा व लापता बच्चों की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बुढाना बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 02.04.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा 04 लापता बच्चों को मात्र 02 घण्टे के अन्दर कस्बा व थाना दोघट से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बताया जाता है कि आज दिनांक 02.04.2023 को शाम 7.30 बजे आस मौहम्मद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम विज्ञाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को सूचना दी गयी कि उनका पुत्र ( उम्र 10 वर्ष),पुत्री (उम्र 12 वर्ष), भतीजी ( उम्र 05 वर्ष) तथा भतीजा (उम्र 05 वर्ष) आज शाम के समय घर से खेलते खेलते कहीं लापता हो गए हैं जिन्हे काफी तलाश किया गया परन्तु नहीं मिले। सूचना मिलते ही थाना बुढाना पुलिस द्वारा बच्चों की बरामदगी हेतु टीम गठित कर तलाश शुरु की गयी। थाना बुढाना पुलिस टीम के अथक प्रयासों से उपरोक्त लापता बच्चों को मात्र 02 घण्टे के अन्दर कस्बा व थाना दोघट जनपग बागपत से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
बच्चों को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुनील कसाना, आनंद कुमार, हैड कॉन्टेबल सुनील शर्मा, कॉन्टेबल अनिल कुमार थाना बुढाना, सुमित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।