पुलिस ने बरामद की 1080 बोतल अग्रेजी शराब

पुलिस ने बरामद की 1080 बोतल अग्रेजी शराब

चंडीगढ।हरियाणा पुलिस ने राज्य के नूंह जिले में एक ट्रक से 1080 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफतार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शराब तस्करी की सूचना मिलने पर आईएमसी रोजकामेव के निकट नाका लगा कर एक ट्रक को रोका तथा तलाशी के दौरान इसमें से 90 पेटियों में रखी 1080 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने इस दौरान ट्रक में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया लेकिन इसके चार अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये। हिरासत में लिये गये व्यक्ति की शिनाख्त नूंह निवासी लतीफ के रूप में हुई है। वह ट्रक में लदी शराब के बारे में कोई लाईसेंस या परमिट नहीं दिखा पाया।

पुलिस ने इस सम्बंध में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया है तथा गिरफ्तार व्यक्ति से शराब तस्करी के नेटवर्क और फरार हुये लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top