POLICE ने की 10 लाख की स्मैक बरामद- आरोपी ARREST
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में थाना सासनी के प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सैना ने एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद की और आरोपी के विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध एक मुहिम चलाई हुई है। इस मुहिम के तहत थाना सासनी प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सैना ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 102 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता रौवी पुत्र गजराज निवासी ग्राम सठिया थाना सासनी जनपद हाथरस बताया है। पुलिस ने आरोपी का थाने लाकर उसके विरूद्ध लिखा-पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सासनी प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सैना, गुहाना चौकी इंचार्ज शान्ती शरण यादव, कांस्टेबल विजय कुमार, प्रदीप कुमार शामिल रहे।