व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर- रावत

व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर- रावत

लखनऊ। आज जन सामान्य से बेहतर समन्वय बनाए जाने व उनकी सुरक्षा हेतु थाना मोहनलालगंज परिसर में क्षेत्र के व्यापारियों व संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक की गई l बैठक में सभी को दक्षिणी जोन के सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर शेयर किए गए l

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त दक्षिणी लखनऊ सुरेश चंद्र रावत ने सुरक्षा के लिए संचालित की जा रही पीआरबी वाहनों तथा पॉली गन मोबाइल की व्यवस्था के संबंध में बताया ल

उन्होंने व्यापारी बंधुओं को अपराधियों के विरुद्ध की जा रही गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट व हिस्ट्रीशीटर खोलने की कार्रवाई के संबंध में बताया गया l कस्बा मोहनलालगंज को संपूर्ण सीसीटीवी कवरेज में किए जाने मैं किए गए व्यापारियों के सहयोग की सराहना की गई l

अपर पुलिस आयुक्त सुरेश चंद्र रावत ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि सीसीटीवी कैमरे दुकानों के अंदर लगाए जाने के साथ-साथ दो कैमरे सड़क को कवर करते हुए दुकान के बाहर भी लगाए जाएं l जहां पर सर्राफा व अन्य महत्वपूर्ण दुकाने समूह में हैं। वहां रात्रि सुरक्षा के लिए चौकीदार का भी प्रबंध किए जाने हेतु व्यापारियों से अनुरोध किया गया l दुकानों को समय से खोलने तथा समय से बंद करने का भी अनुरोध किया गया l दुकानों के बाहर वाहनों की पार्किंग इस प्रकार से करने का अनुरोध किया गया कि यातायात बाधित ना हो l यदि कैश का ज्यादा मूवमेंट किया जाना हो तो पुलिस से संपर्क कर पुलिस सुरक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं l गोष्ठी में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज प्रवीण मलिक और थाना स्टाफ मौजूद थे l



Next Story
epmty
epmty
Top