पुलिस की तत्परता लापता 4 छात्राएं हुई बरामद - परिजनों से थी नाराज

बिजनौर। थाना नजीबाबाद क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहनो सहित चार छात्राएं अपने परिजनों से नाराज होकर 8 सितम्बर 2022 को लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर थाना नजीबाबाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तीन टीमों को उनकी तलाश में लगाया था। आज चारों छात्राओं को लोकेशन के आधार पर उत्तराखण्ड के देहरादून से बरामद कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। लडकियां बरामद होने पर परिजनों के साथ साथ पुलिस ने भी चैन की सांस ली है।
नजीबाबाद थाना प्रभारी राधे श्याम के मुताबिक़ क्षेत्र के मौ0 रम्पुरा कस्बा नजीबाबाद की रहने वाली दो सगी बहनें निशा व वंशिका पुत्री अरविन्द के साथ साथ अनूप कुमार की पुत्री आस्था तथा शिवानी पुत्री सुभाष एक साथ कस्बे के आर्य कन्या इन्टर काॅलेज में पढ़ती हैं। बताया जा रहा है 8 सितम्बर को अपने परिजनों से नाराज होकर यह लडकियां अपने अपने घर से निकल गयी थी। एक साथ चार छात्राओं के लापता होने पर परिजन घबरा गए और उन्होंने नजीबाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इस सूचना पर नजीबाबाद इंस्पेक्टर राधे श्याम ने अपनी टीम को सक्रिय कर लडकियां बरामद करने की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्राओं की खोजबीन शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए बिजनौर पुलिस कप्तान दिनेश सिंह ने लड़कियों की तलाश के लिए स्वाट/सर्विलांस सहित 03 टीमें गठित की। टीमों ने चारों छात्राओं को 24 घन्टे के अन्दर सकुशल देहरादून (उत्तराखण्ड) से बरामद कर लिया है।