संभल हिंसा के आरोपियों के घरों पर पुलिस की दबिश-स्मैक की पुड़िया बरामद

संभल। 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब संभल पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। संभल पुलिस ने 13 घरों में दबिश दी है इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के घर से स्मैक की पुड़िया बरामद की तो दो घरों से पुलिस ने तमंचे भी बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को संभल में हिंसा हो गई थी। हिंसा के आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में 39 गिरफ्तारियां कर ली है। बताया जाता है कि संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी की संयुक्त टीमों ने 13 घरों में दबिश दी इनमें से हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। बताया जाता है कि पुलिस ने संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर के आसपास सघन मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान भी चलाया जिसमें पुलिस ने तीन दर्जन बाइकों के चालान करते हुए तीन बाइक को मौके पर ही सीज कर दिया है।
बताया जाता है कि पुलिस दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुल्ला असद और मुल्ला आसिम के घर भी दबिश दी गई थी जिसमें मुल्ला असद के घर में दबिश के दौरान पुलिस को स्मैक की 93 पुड़िया बरामद हुई है। इसके साथ ही पुलिस टीम को दबिश के दौरान दो घरों से 315 बोर के दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने जिसके घर से तमंचा बरामद हुआ है उसके एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। संभल में पुलिस की सख्त एक्शन के बाद हड़कंप मचा हुआ है।