हत्या- लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश का पुलिस ने किया The End
लखनऊ। कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लूट को अंजाम देने वाले बदमाश का आज मथुरा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद The End कर दिया उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
गौरतलब है कि 3 नवंबर की रात में मथुरा शहर के प्रमुख मुकुट कारोबारी कृष्णा अग्रवाल के गुरु कृपा विलास स्थित मकान में लूट की मंशा से बदमाश घुसे। जब कृष्णा अग्रवाल और उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी थी तथा कृष्णा अग्रवाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
इस घटना में बदमाश लाखों रुपए नगद , ज्वेलरी तथा कृष्णा अग्रवाल की इनोवा कार को लूटकर भाग गए थे। इस घटना के बाद से मथुरा पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में इस घटना को का खुलासा करने में जुटी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कृष्णा अग्रवाल के ड्राइवर मोहसिन से कड़ी पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में वह टूट गया। उसने बताया कि लूट के इरादे से वह अपने साथी फारूख के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने कल मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा फारूख की तलाश में जुट गई थी।
पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आज तड़के 4 बजे मथुरा की एसओजी और हाईवे थाना पुलिस को सूचना मिली कि जिस फारूख की तलाश में वह जुटे हुए हैं, वह गोवर्धन रोड के गुलमोहर होटल के पास भोले बाबा सत्संग मैदान की तरफ जाता हुआ देखा गया है। इस सूचना के बाद एसओजी और हाईवे पुलिस ने फारुख को घेर लिया। जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई जब फायरिंग हुई तो पुलिस ने फारूख को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर के गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फारूख के पास से लगभग 22 लाख रुपए, ज्वेलरी, इनोवा गाड़ी एक पिस्तौल तथा एक कारतूस बरामद किया है। फारूक पर 50 हजार का इनाम पुलिस ने घोषित किया हुआ था।