पुलिस चौकी सस्पेंड- अवैध वसूली का मामला

पुलिस चौकी सस्पेंड- अवैध वसूली का मामला

हरदोई। वाहनों से अवैध वसूली कर वाहनों को नो एंट्री में निकालने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने सेमरा पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया है।

हरदोई के एसपी अनुराग वत्स को जानकारी मिली थी कि सेमल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध रूप से वसूली की जा रही है। आरोप था कि नो एंट्री में वाहनों को निकालने के लिए मोटी रकम पुलिस कर्मियों द्वारा वसूली की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अनुराग वत्स ने मामले की जांच एएसपी वेस्ट को सौंपी थी। उनकी जांच रिपोर्ट में उक्त आरोपों की पुष्टि हुई। आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस कप्तान ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ा निर्णय लिया। एसपी अनुराग वत्स ने पूरी सेमरा पुलिस चौकी को सस्पैंड कर दिया है। पुलिस कप्तान द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।





epmty
epmty
Top