शामली के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने की गश्त
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गश्त की। इसी के साथ चैकिंग अभियान भी चलाया गया।
जानकारी के अनुसार नवागत एसपी के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज देर सायं शामली जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गश्त की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, वहीं नागरिकों से अपील की गई कि वे कोरोना के चलते दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी थानों के थाना प्रभारियों ने गश्त के दौरान नागरिकों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आह्वान किया।
वहीं सभी थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों की चैकिंग की गई। जिन वाहन चालकों के पास कागजात नहीं थे, उनके चालान काटने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा होती है। दुपहिया वाहन चालक हैलमेट का अवश्य प्रयोग करें। इसके साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करें।