पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी- ATM ठगी में सिद्धहस्त सलमान को लगी गोली

पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी- ATM ठगी में सिद्धहस्त सलमान को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा को जारी रखते हुए मीरपुर पुलिस ने एटीएम ठगी में सिद्धहस्त सलमान को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस ने सलमान और उसके साथियों को रोकने का इशारा किया था।

वरिसू पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की मीरापुर थाना पुलिस ने एसपी देहात के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान संभलहेडा नहर पटरी इलाके में गस्त के दौरान कार में सवार होकर आ रहे बदमाशों को घेरने की कोशिश की।

लेकिन पुलिस के रुकने का इशारा करते ही कार सवार बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए मौके से भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान सलमान के रूप में की गई है।

इस दौरान मौके से भागने का प्रयास कर रहे सलमान के साथी नासिर को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए सलमान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों के कब्जे से एक कार और तमंचे के साथ कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करते हुए उनके खाते से रुपए निकाल लेते थे। बदमाशों के खिलाफ विभिन्न स्थानों में 30 से भी अधिक मामले दर्ज है।

Next Story
epmty
epmty
Top