बदमाशों पर फिर भारी पड़ी पुलिस- एनकाउंटर में दो पुश चोर घायल
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चरथावल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर पशु चोरों को घायल कर गिरफ्तार किया गया है। इनका एक साथी पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए अरेस्ट किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक भैंस और एक कटिया के अलावा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी तथा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित चोरी की गई भैस को चोर आज बेचने के लिए पिकअप गाडी से जाने वाले है जो मुजफ्फरनगर की तरफ से या रोहाना की तरफ से पिन्ना बाईपास होते हुए आने वाले है।
इस सूचना पर थाना चरथावल पुलिस प्र0नि0 जसवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में व0उ0नि0 के प्रसाद, उ0नि0 ओंकार नाथ पाण्डेय, उ0नि0 रुपेश कुमार, उ0नि0 पियूष कुमार, उ0नि0 सपन कुमार, है0का0 मनोज सिरोही, है0का0 अरूण कुमार, का0 गोरव पुनिया, का0 नितिन कुमार, का0 पवन कुमार, का0 सोनवीर सिंह, का0 सचिन गौतम की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सघनता से चेकिंग करने लगे।
कुछ समय पश्चात मुजफ्फरनगर की तरफ से 01 पिकअप गाडी आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया, परन्तु वह नही रूकी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडी का पीछा करते हुए उसकी घेरबन्दी की गई। अभियुक्तगण द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देखकर गाडी को सडक किनारे खडी करके पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची।
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें जीशान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम खामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर तथा आस मौहम्मद उर्फ आंशु पुत्र खैराती निवासी ग्राम खामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर घायल हो गये तथा 01 बदमाश 3. रिहान पुत्र खुर्शीद निवासी मो0 मदनी नगरपटरी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान 02 बदमाश रात्रि के अन्धेरा व घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गये। जिनकी गिरफ्तारी हेतु काम्बिंग की जा रही है।
पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु सीएचसी चरथावल भेजा गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 भैंस व 01 बच्चा (कटिया), घटना में प्रयुक्त महिन्द्र पिकअप नं0- UP12CT3866, अवैध शस्त्र व 33 हजार रुपये बरामद किये गये। प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनो द्वारा अन्य साथियों भूरा पुत्र यासीन निवासी मौ0 इन्द्रपुरी कस्बा व थाना निवाडी गाजियाबाद व मुकम्मिल पुत्र शमशाद निवासी ग्राम लुहारीखुर्द थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर करीब एक सप्ताह पहले ग्राम लुहारीखुर्द में 01 घेर के लोहे के फाटक को खोलकर दो भैंस चोरी की थी। जिनमें से एक भैस बयानहार ( बयाने वाली ) थी जिसे हम लोगो ने पास के जंगल में छिपा रखा था, जिसको हम आज बेचने जा रहे थे।
इससे पहले दिनांक 22/23.06.2024 की रात्रि को ग्राम लुहारी थाना चरथावल व दिनांक 25/26.06.2024 की रात्रि को ग्राम खामपुर थाना छपार से व दिनांक 26.03.2024 की रात्रि को ग्राम सैदरपुरा खुर्द थाना तितावी से चोरी की गई भैंसो को बेच दिया था आज जो हमसे पैसे मिले है उन्ही भैसो के बिक्री के है तथा कुछ पेसे हम लोगों ने खर्च कर दिये।