गोली मारकर लूट करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

गोली मारकर लूट करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

झांसी। गल्ला व्यवसायी के कार चालक को गोली मारकर 30 लाख रुपये की लूट करने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लूटी गई धनराशि में से बचे हुए लाखों रुपये भी बरामद किये हैं। पुलिस ने आठ शातिर बदमाश को गिरफ्तार करते हुए लूट की घटना में प्रयुक्त बाईकें, स्कार्पियो व असलाह भी बरामद किया है।


एसएसपी दिनेश कुमार पी. के निर्देशन में लगातार पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में सर्विलांस एवं बरूआसागर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त टीम ने गल्ला व्यवसायी के कार चालक को गोली मारकर 30 लाख की लूट करने वाले आठ आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें चार मुख्य आरोपी व चार उनके सहयोगी हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पुष्पेन्द्र राय पुत्र स्व. प्रभुदयाल राय निवासी कोटखेरा थाना रक्सा जिला झांसी, जितेन्द्र उर्फ जीतू राय पुत्र कैलाश चन्द्र राय निवासी कोटखेरा थाना रक्सा जिला झांसी, अशोक बरार पुत्र बच्ची बरार निवासी इमिलिया थाना रक्सा, बाबू लाल कुशवाहा पुत्र कुशवाहा निवासी कोटखेरा थाना रक्सा, राकेश राय पुत्र धनीराम राय निवासी करारी थाना सीपरी बाजार जिला झांसी, रामकुमार उर्फ कल्लू राजपूत पुत्र मानसिंह निवासी रक्सा खांच थाना रक्सा, साधना राय पत्नी राकेश राय निवासी करारी थाना सीपरी बाजार जिला झांसी, सुमित्रा राय पत्नी स्व. बृजमोहन राय निवासी शिवाजी नगर थाना नवाबाद जिला झांसी बताये। पकड़े गए आरोपियों में से जितेंद्र राय तथा अशोक बरार पर लूट, गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उनका लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है।

पुलिस ने लूटी गई धनराशि में 27,50,000 नगद, तीन तमंचे, पांच कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाईकें व स्कॉर्पियो को बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस सेल के निरीक्षक संजय गुप्ता, निरीक्षक आशीष मिश्र, सुनील कुमार थाना प्रभारी, एसआई सुधीर पंवार, महेश चन्द्र, विनोद कुमार, सुनील कुमार तिवारी शामिल हैं। टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक को 50 हजार रुपये का इनाम देने के अनुमोदन की संस्तुति की गयी है।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग





Next Story
epmty
epmty
Top