जनचौपाल लगाकर पुलिस अफसरों ने सुनी समस्याएं- दिए निस्तारण के निर्देश

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन में पुलिस अफसरों ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में जन चौपाल लगाकर आम जनमानस की समस्याएं सुनी और गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद संबंधित अफसरों को उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस के अफसरों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जन चौपालों का आयोजन किया गया। जन चौपाल के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजनमानस की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण किया गया तथा बाकी बची समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
जन चौपालों में आये लोगों को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव के उपाय बताते हुए जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गयी।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने जन चौपाल में उपस्थित सभी व्यक्तियो से अपील करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों की सूचना, किसी भी प्रकार की आपराधिक/संदेहास्पद गतिविधियां होने पर 112 या स्थानीय पुलिस को कॉल कर जानकारी दें तत्काल पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंच जाए। पुलिस को आप अपना मित्र समझें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध घटने से बच सकते हैं।