जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहा थानेदार गिरफ्तार- करोड़ों की...

जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहा थानेदार गिरफ्तार- करोड़ों की...

आगरा। बेशकीमती करोड़ों रुपए की कीमत की जमीन को कब्जाने के मामले में शामिल फरार चल रहे थानेदार को पुलिस द्वारा दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थानेदार की यह गिरफ्तारी एसओजी सिटी एवं सर्विलांस की मदद से की गई है। पूछताछ में अरेस्ट किए गए थानेदार ने कई अहम राज उजागर किए हैं।

बृहस्पतिवार को थाना जगदीशपुर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की जमीन कब्जाने के मामले में आरोपी थानेदार जितेंद्र कुमार को पुलिस द्वारा एसओजी सिटी तथा सर्विलांस की मदद से दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए तत्कालीन एसएचओ जितेंद्र कुमार पर करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन कब्जाने वाले लोगों का साथ देने के आरोप लगे थे। जमीन कब्जाने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हुए आरोपी थानेदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अरेस्ट हुए थानेदार ने कई अहम राज उजागर किए हैं। अरेस्ट किए गए थानेदार को पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया गया है, जहां से अदालत के आदेश पर थानेदार को जेल यात्रा पर रवाना कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top