नशीली दवाइयों के तस्कर को पुलिस ने बनाया मुखबिर

नशीली दवाइयों के तस्कर को पुलिस ने बनाया मुखबिर

कानपुर। एसपी दक्षिण की टीम इन दिनों अपराधियों के खिलाफ हमलावर है। सट्टा, जुआ और ड्रग्स तस्करी के कई बड़े मामले पकड़े जा चुके हैं। अपने अभियान में पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को मुखबिर बनाया है, जो खुद ही बड़ा ड्रग तस्कर है।

एक ओर जहां पुलिस इस अपराधी के मार्फत अपराधियों को पकडने का दावा कर रही है, वहीं सूत्रों के मुताबिक इसने पुलिस की शह पर क्षेत्र में अपना धंधा खूब बढ़ा लिया है। दक्षिण के कई थानों में इस अपराधी की तूती बोल रही है। अफसर अनजान हैं और उन्हें अंधेरे में रखकर उनके कारखास किसी दूसरे खास मकसद को पूरा कर रहे हैं। नौबस्ता क्षेत्र में रहने वाले इस ड्रग तस्कर का नेटवर्क नौबस्ता के अलावा जूही, गोविंदनगर, बाबूपुरवा, किदवई नगर और बर्रा तक फैला है। अपने भाई के साथ मिलकर इस अपराधी ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नेटवर्क खड़ा कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण की क्विक एक्शन टीम में इस अपराधी की खासी पैठ है। इसके पीछे कारण यह है कि अब तक जितने भी गुडवर्क हुए हैं, उसमें उसका प्रमुख योगदान रहा है।

इस अपराधी का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अपनी गाड़ी में भी यह पुलिस का लोगो लगाकर क्षेत्र में घूमता है। पुलिस से इसकी दोस्ती नई नहीं है, बल्कि कुछ वर्षों पहले जब यह जेल में था तो पेशी पर आते समय इसकी आवभगत करते पुलिस वालों के वीडियो तक वायरल हुए थे। खास बात ये है कि यह अपराधी एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता है, जिसने देश की आजादी में योगदान दिया था।


हीफी

epmty
epmty
Top