ढोल बजाकर पुलिस ने कराई मुनादी- ग्रामीण हुए अलर्ट

बुलंदशहर। पुलिस ने गांव-गांव जाकर मुनादी कराई और जिला बदर किये गये अपराधियों के बारे में ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि जिला बदर की अवधि में यदि अपराधी किसी भी ग्रामीण को दिखाई दे, तो वह इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस की कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में खौफ बना हुआ है।
एसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में खाकी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी द्वारा 62 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। जिला बदर अपराधियों की सूचना पुलिस द्वारा ढोल बजाकर व मुनादी कराकर ग्रामीणों को दी गई। पुलिस ने मुनादी करते हुए ग्रामीणों को बताया कि सुंदर पुत्र संतराम, आकाश पुत्र सुंदर, तोहिद पुत्र इशाक समेत 62 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई। छह माह तक उक्त अपराधी जिला बदर रहेंगे। पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि इस अवधि में अगर कोई भी जिला बदर अपराधी आपको गांव में दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जायेगा। इस दौरान पुलिस ने अपना नम्बर भी ग्रामीणों को दिया। पुलिस की कड़क कार्यशैली के चलते अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।