लूट और हत्या की वारदात करने वाले बदमाश को पुलिस ने 100 घंटे मे किया ढेर

लूट और हत्या की वारदात करने वाले बदमाश को पुलिस ने 100 घंटे मे किया ढेर

गाज़ियाबाद। लूट के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गाजियाबाद पुलिस ने घटना के 100 घंटे के भीतर ही एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

गौरतलब है कि चार दिन पहले टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टाटा प्रवेश के बिजनेस हैड विनय त्यागी की अज्ञात बदमाशों ने गाजियाबाद में लूट की वारदात के दौरान हत्या कर दी थी। विनय त्यागी की हत्या के बाद गाजियाबाद पुलिस पर इस घटना के खुलासे का दबाव बना हुआ था।

गाजियाबाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए थे। इसी बीच गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली कि विनय त्यागी का हत्यारा गाजियाबाद में घूम रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो पुलिस और बदमाशों के बीच आमना सामना हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में विनय त्यागी की हत्या में शामिल दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला अक्की उर्फ दक्ष मुठभेड़ में मारा गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। पुलिस ने मृतक बदमाश के पास से विनय त्यागी का लूटा गया मोबाइल तथा असलाह बरामद किया है। इस मुठभेड़ में एक दरोगा भी गोली लगने से घायल हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top