मंत्री के बेटे की गाड़ी का काटा पुलिस ने चालान- चौथी पर तोड़ा...
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप के बेटे की स्कॉर्पियो का ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान कर दिया गया। इससे पूर्व में भी मंत्री पुत्र की स्कॉर्पियो गाड़ी का तीन बार चालान काटा जा चुका है। उनकी इस गाड़ी पर यह कार्रवाई चौथी बार की गई है।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 18 अक्टूबर की दोपहर तकरीबन 12ः30 बजे गोविंदपरम में एक काले रंग की स्कॉर्पियो को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका क्योंकि उसके शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन होने पर इस स्कॉर्पियो का 2500 रूपये का चालान कर दिया। पुलिस द्वारा जिस स्कॉर्पियो का चालान काटा गया, वह सिद्धार्थ कश्यप के नाम है, जो उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप का बेटा है।
यातायात नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में पूर्व में भी इसी स्कॉर्पियो के तीन चालाट कट चुके हैं। प्रथम चालान 26 फरवरी 2021 को नोएडा में पार्किग नियम तोड़ने के आरोप में 500 रूपये का चालान, दूसरा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड गाड़ी दौड़ने के आरोप में 24 अक्टूबर 2021 को दो हजार रूपये का चालान काटा गया और तीसरा 11 मई 2023 को नोएडा में शीशे पर काली फिल्म चढ़ाने के आरोप में 2500 रूपये का चालान काटा गया। अभी तक एक भी चालान की धनराशि जमा नहीं की गई है।