आतंक पैदा करने वाले टॉप-10 अपराधियों को पुलिस कर रही है चिह्नित

आतंक पैदा करने वाले टॉप-10 अपराधियों को पुलिस कर रही है चिह्नित

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने बुद्धवार को कहा है कि जनसमस्याओ का निस्तारण तेजी से कराया जाये, पीड़ितो को कोई भी परेशानी नही होनी चाहिए। उनके दिये हुए प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कर के मुकदमा दर्ज कराया जाये।

अनिल कुमार राय ने यहां ''यूनीवार्ता'' से बातचीत में कहा कि बस्ती परिक्षेत्र के बस्ती, सिद्धार्थनगर, सतंकबीरनगर जिलों में सभी पुलिस अधीक्षको को निर्देश प्रदान किया गया है कि पीडि़तो को त्वरित न्याय दिलाया जाये। उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जांच कराके मुकदमा दर्ज कराया जाये। आपसी सहमति के आधार पर भूमि विवाद का निस्तारण कराया जाये। पीडि़तो को बैठने की व्यवस्था समुचित करायी जाये।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आगामी त्यौहार दीपावली को सकुशल संपन्न कराने के लिए परिक्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों, पुलिस उपाधीक्षको को निर्देश दिये गये है कि अपने-अपने क्षेत्र के समभ्रान्त नागरिकों को बुला कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पीस कमेटी की बैठक करायी जाये। सिद्धार्थनगर जिला नेपाल से सटा हुआ है। भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये है। गस्त को बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है।

अनिल कुमार राय ने बताया कि बस्ती, सिद्धार्थनगर, सतंकबीरनगर जिलों में समाज को भय मुक्त बनाने के लिए अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। टाप-10 अपराधियो के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बस्ती, सिद्धार्थनगर, सतंकबीरनगर जिलों में समाज में भय और आतंक पैदा करने वालो को पुलिस चिन्न्हित करके उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top